मेरठ। सरधना पुलिस ने कन्या गुरुकुल भामौरी झिटकरी थाना सरधना से गुमशुदा दो बालिकाओ को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया है।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रबन्धक स्वामी कन्या गुरुकुल भामौरी झिटकरी थाना सरधना मेरठ द्वारा कन्या गुरुकुल की दो छात्रा बिना बताये कन्या गुरुकुल भामौरी से पीछे के दरवाजे से खेतों के रास्ते से चले जाने की सूचना दी गयी थी।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना स्तर से दो टीमों का गठन कर रास्ते में पडने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बस स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड पर उनके फोटो के आधार पर तलाश किया गया। दोनों गुमशुदाओं को कस्बा बडौत से सकुशल रात्रि में बरामद कर गुरूकुल प्रबन्धक व परिजनों को सूचना की गयी है।