गाजियाबाद। जिले के थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित एक कपड़े के गोदाम में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैली।
कोई जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गोदाम को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर स्थिति की निगरानी कर रही हैं।