Sunday, December 22, 2024

नोएडा में पेड़ पर लटका मिला शव, सेल्समैन ने की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के एफएनजी रोड पर सड़क किनारे लगे एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है। वह सेक्टर-63 में स्थित एक कंपनी में काम करता था। वहीं सेल्समैन का काम करने वाले युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि अनुज प्रसाद (50 वर्ष) पुत्र अरुण महतो निवासी छीजारसी कॉलोनी सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करता था। देर रात को उसने एफएनजी रोड के किनारे लगे एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली।
वहीं थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-144 में रहने वाले एक सेल्समैन ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तुषार गौड पुत्र प्रदीप गौड़ उम्र 25 वर्ष मूल निवासी कस्बा जेवर जोकि जीएम आईटी पार्क के 5 फ्लोर पर स्वार्थी इंटेस ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में आयुर्वेदिक मेडिसिन बेचने के लिए सेल्समैन के रूप में कार्य करता था। वह सेक्टर-144 मगध एनक्लेव में रहता था। उन्होंने बताया कि देर रात को युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस सुसाइड नोट का अध्ययन कर रही है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय