नोएडा। थाना सेक्टर-58 में एक कंपनी के अधिकारी ने 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।
सहारनपुर में पुलिस इंस्पेक्टर बर्खास्त, डीआईजी अजय साहनी ने की कार्यवाही, मचा हड़कंप
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घनश्याम शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सेक्टर-62 में ऑफिस है। उनकी कंपनी पिछले कई वर्षों से बिल्डर का कार्य कर रही है। पीड़ित के अनुसार वर्ष 2018 में सतीश कुमार और उसका एक सहयोगी वीरेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ उनके सेक्टर-62 स्थित ऑफिस में आया। इन लोगों ने उनके प्रबंधन के लोगों से बात की तथा कहा कि वे लोग प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते
एनसीआर में लोन दिलवाने व लैप्स पॉलिसी को रिन्यूअल के नाम पर ठगी, दो युवतियां समेत 8 गिरफ्तार
हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास सेक्टर- 45 के सदरपुर गांव में एक 4140 वर्ग मीटर का प्लाट है। इस प्लाट को आरोपियों ने बेचने की बात की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में 9 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार 21 मई वर्ष 2019 को उनकी कंपनी ने आरोपियों के विभिन्न खातों में 2 करोड़ 21 लाख 62 हजार 291 रुपया ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार इसके अलावा इस जमीन को कृषि जमीन से गैर कृषि जमीन घोषित कराने के लिए उन्होंने
नोएडा में जज के घर में ही हुई चोरी, जज कॉलोनी में चोरी से खुली कानून व्यवस्था की पोल
काफी पैसे खर्च किए। प्लाट की चार दिवारी कराने में उनकी कंपनी ने मोटी रकम खर्च की। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने बाद में उक्त प्लाट को किसी और व्यक्ति को बेच दिया तथा उनकी करोड़ रुपए की रकम हड़प ली। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने दीपा, मूर्ति देवी, सतीश कुमार, रोशनी देवी, मिंटू कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सुमित्रा देवी, रविंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.