नोएडा। दिल्ली एनसीआर में लोन दिलवाने तथा बीमा की लैप्स पॉलिसी रिन्यू करवाने के नाम पर 6 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवतियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 17 मोबाइल फोन, एक सीपीयू, 4 अभिलेखीय रजिस्टर, 21 एटीएम कार्ड, 5 वोटर आईडी कार्ड, 6 आधार कार्ड, 3 पेन कार्ड, 1 डीएल, 1 जीएसटी सर्टिफिकेट, 1 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 1 रेन्ट एग्रीमेन्ट तथा 2660 रूपये बरामद हुए है।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि नोएडा सर्विलांस टीम, साइबर टीम, थाना फेस-1 व सेक्टर-20 पुलिस टीम द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों को लोन दिलाने व इंश्योरेन्स पॉलिसी एवं शेयर मार्किट में निवेश का झांसा देकर अवैध रूप से ठगी करने वाले गिरोह के गणेश ठाकुर पुत्र दिगम्बर ठाकुर, प्रभाष झा पुत्र महेन्द्र झा, मनीष कुमार झा पुत्र भोगेन्द्र झा, परवेज आलम पुत्र मोहम्मद जहीर, शुभम यादव पुत्र अतर सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र पुत्र स्व. ब्रिजेश कुमार गुप्ता, शबनम पुत्री शकील अहमद तथा अराधना पुत्री रामशंकर को थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 स्थित एक बिल्डिंग में तृतीय तल पर स्थित ऑफिस वीएचए इंवेस्टर से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी मिलकर बिना किसी लाइसेन्स के फर्जी कॉल सेन्टर संचालित कर लोगांे को लोन दिलाने व इंश्योरेन्स पॉलिसी एवं शेयर मार्किट में निवेश का झांसा देकर अवैध रूप से ठगी का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभी तक जानकारी के अनुसार अभियुक्तों द्वारा कुल 6 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी का खुलासा किया गया है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ पुलिस को पता चला है कि ये लोग उन लोग अपना शिकार बनाते थे जिनका सिविल खराब होता था। 10 प्रतिशत कमिशन लेकर लोन करवाने के नाम पर उनको अपने झांसी में लेते थे, तथा उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने भारत के विभिन्न प्रांतो जैसे कि उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश आदि प्रांतो में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर लोन करवाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी की है। इन बदमाशों ने थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले नरेश नामक एक व्यक्ति से लोन करवाने के नाम पर और उनकी पॉलिसी को रिनुअल करवाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी करनी स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि ये बदमाश लोन करवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे बातचीत के दौरान उनकी रकम को शेयर मार्केट में लगाने का झांसा देकर उनसे और रकम ऐठ लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग आरबीआई तथा सरकारी एजेंसियों का लेटर देकर लोगों का विश्वास जीत लेते थे, तथा विभिन्न बैंकों और विभिन्न नामी बीमा कंपनियों के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर लेते थे।