मेरठ। मेरठ के इंचौली के सिखैड़ा गांव में एक दुकानदार ने उधार अंडे नहीं दिए तो दबंगों ने दुकानदार बिजेंद्र, उसके बेटे दुष्यंत और बेटी गायत्री पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बेटी के सिर में कांच का बॉक्स मारा उसके सिर में 25 टांके लगे हैंं।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
सिखैड़ा गांव में उधार अंडे देने से मना करने पर पड़ोसी ने दुकानदार बिजेंद्र और उनके पुत्र दुष्यंत पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने बेटी गायत्री के सिर पर कांच का बॉक्स मारा। इससे गायत्री का सिर फट गया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायलों काे मेडिकल में भर्ती कराया। इंचौली थाना पुलिस ने तीन सगे भाई दीपक, अजय और अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सिखैड़ा निवासी दुकानदार बिजेंद्र उर्फ बबलू के मुताबिक अजय पर सामान के करीब पांच हजार रुपये उधार हैं। कई बार रुपये मांगने पर भी नहीं दिए। अजय दुकान पर उधार अंडे लेने आया। दुष्यंत ने उधार के रुपये मांगे और अंडे देने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि अजय घर गया और भाई दीपक, अनुज को बुला लाया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से बिजेंद्र और दुष्यंत पर हमला किया। इसमें दुष्यंत का हाथ फट गया। शोर सुनकर बेटी गायत्री उन्हें बचाने आई तो आरोपियों उस पर भी हमला कर दिया।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
सूचना पर डायल-112 पहुंची। थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुष्यंत के हाथ में भी 11 टांके लगाने पड़े हैं। इस मामले में बिजेंद्र के भाई नीरज ने इंचौली थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पूरे दिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।