नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन के ज़रिए भारत पर हमला करने की कोशिश की है। सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से पंजाब के 5 शहरों में इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया है।
इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक भेजने की कोशिश कर चुका है।
राजौरी, जैसलमेर और पठानकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। कच्छ क्षेत्र में भी एक बार फिर ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
जम्मू-कश्मीर में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। माता वैष्णो देवी मंदिर के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की तलाशी शुरू कर दी है और पूरे कटरा क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और CRPF को चौकन्ना कर दिया गया है।