मुंबई- महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया है, जो आजादी के बाद से पिछली सभी सरकारों द्वारा लिये गये कुल ऋण राशि का लगभग दोगुना है।
नागपुर जिले के काहन में अपनी जनसंवाद यात्रा में बोलते हुए श्री पटोले ने कहा कि देश की आजादी के बाद से 67 वर्षों में (यानी 2014 तक) केंद्र की सभी सरकारों ने मिलकर 55 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने देश का सुई से लेकर रॉकेट तक विकास किया। चंद्रमा पर चंद्रयान-3 लॉन्च करने वाले इसरो की स्थापना भी कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई थी।
श्री पटोले ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों द्वारा स्थापित बैंक, रेलवे, हवाई अड्डे और बीमा कंपनियों को मोदी शासन ने बेच दिया है।