हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चंडी चौक के पास आज सुबह एक रोडवेज बस (यूके07 पीए 2570) अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कंडक्टर और एक दस माह की बच्ची की मौत हो गई। इस बस में 41 लोग सवार थे। लगभग हर किसी को थोड़ी-बहुत चोट आई है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने दी।
इस बस हादसे में राहत और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने कहा है कि घटना की सूचना सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार से मिलते ही पोस्ट ढालवाला से एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में बल के जवान मौके पर पहुंचे। यह हादसा चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर हुआ। यह बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे गिर गई थी। स्थानीय पुलिस और कटिंग उपकरणों की मदद से सभी को बस से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।