Monday, May 5, 2025

मुजफ्फरनगर में गोल मार्किट के बरामदे को दुकानदारों ने किया कब्ज़ा, शिवसेना ने दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर।  शिवसेना पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संपर्क कार्यालय शिव चौक तहसील मार्केट पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूपी राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल व संचालन जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने किया।

जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि गोल मार्केट का जो बरामदा है, उसको दुकानदारों के द्वारा पूर्णतया अपने अधिकार में ले लिया गया है, आज बारिश के कारण देखा गया कि आम नागरिक को बरामदे से न होकर भीगते हुए बाहर मजबूरी में निकल कर जाना पड़ रहा था, क्योंकि बरामदे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से दुकानदारों ने कर रखा है, किसी भी दिन वहां पर कोई बड़ी घटना घट सकती है।

 

[irp cats=”24”]

प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने सभी दुकानदार भाइयों से अपील की है कि वह स्वयं इस अतिक्रमण को हटा ले, ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। मंडल प्रमुख लोकेश सैनी ने कहा कि यदि दुकानदार अपना समान अपनी दुकान से बाहर रखेंगे, तो शिवसेना को मजबूर वश इसके लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी।

जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 दिन का समय दुकानदारों को दिया जाता है, वरना वहीं पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता, इसलिए प्रशासन से अपील है कि गोल मार्केट के बरामदा को खाली किया जाए।

 

बैठक में प्रमोद अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, बिट्टू सिखेड़ा, हरेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप चौधरी, अंकुर खत्री, भारत खोकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय