Monday, May 5, 2025

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया समाधान दिवस का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने थाना खालापार पर समाधान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

[irp cats=”24”]

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराध से संबंधित शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और अपराधों के प्रति सख्ती से कार्रवाई करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की उपस्थिति में थाना खालापार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता और ध्यानपूर्वक सुना और उनके त्वरित, निष्पक्ष, तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और निश्चित समयसीमा के भीतर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

 

 

महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जांचने और समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।

 

 

इस अवसर पर थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना और प्रशासन में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय