प्रयागराज/मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम प्रयागराज मुख्यालय से घोषित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
इस बार बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक कॉपियों की जांच का कार्य तेज़ी से संपन्न किया गया। इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
मुज़फ्फरनगर के 57 हज़ार छात्रों की धड़कनें तेज़
मुज़फ्फरनगर ज़िले में इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 57,477 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 29,571 और इंटरमीडिएट के 27,906 परीक्षार्थी थे। परीक्षाएं जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थीं जबकि मूल्यांकन कार्य चार केंद्रों पर पूरा किया गया।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक
हाईस्कूल में 29332 संस्थागत और 239 प्राइवेट छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटरमीडिएट में 26204 संस्थागत और 1702 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक:
-
upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट खोलें।
-
“UP Board Class 10th/12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
-
रोल नंबर, स्कूल कोड और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
-
“Submit” पर क्लिक करें।
-
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर होगी – आप चाहें तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।