Saturday, April 19, 2025

मेरठ में सीसीएसयू में महिला दिवस पर महिला उत्थान, सशक्तिकरण और सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा

मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल के बागपत सांसद डॉ राजकुमार सागवान ने आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के व्यवसायिक अध्ययन विभाग (आईबीएस) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए महिला उत्थान, सशक्तिकरण और सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है और समाज को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राजकुमार सांगवान, डा. अलका चौधरी, डा. अतवीर (निदेशक, आई.बी.एस.) एवं प्रोक्टर डा. प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा. अल्का चौधरी प्राचार्य कनोहर लाल महाविद्यालय ने अपने जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक चर्चा करते हुए छात्राओं को सशक्त बनने और सत्य की राह पर दृढ़ता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और आत्मनिर्भरता ही सशक्तिकरण की कुंजी है।

 

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

 

निदेशक डा. अतवीर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को सराहा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर दिन महिलाओं के उत्थान और प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए। जिससे समाज में समानता और समृद्धि को बढ़ावा मिले। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रस्तुतियों ने महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति की भावनाओं को सजीव रूप से अभिव्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :  जालौन में इलाज कराने आए बच्चे को सरकारी डॉक्टर ने पिलाई सिगरेट, वीडियो वायरल

 

मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल

 

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक डॉ. प्रिथा सिंह, डॉ. स्वाति अग्रवाल और डॉ. पूजा चौहान की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही विभाग की सभी महिला शिक्षिकाओं डॉ. शिखा, डॉ. नेहा, डॉ. स्वाति शर्मा, डॉ. रीना, डॉ. अनीता और डॉ. शिवानी का विशेष सहयोग रहा ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय