मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में पचैंडा रोड पर दोपहर के समय एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरे तांगे में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तांगा नाले में पलट गया और दर्जनों बच्चे नाले में तांगे के नीचे दब गए। टक्कर मारकर कार चालक मौके से भाग गया। गनीमत यह रही कि नाले में पानी भरा हुआ था और समय रहते राहगीरों ने बच्चों को तांगे के नीचे से निकाल लिया, जिससे सभी बच्चे मामूली रूप से ही चोटिल हुए। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके
पर पहुंची और तांगा चालक से घटना के बारे में जानकारी लेकर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र में गांधी कालोनी की गली नंबर नौ में स्थित जय भारती स्कूल में बच्चों को लाने व ले जाने के लिए गांव मुस्तफाबाद निवासी किरणपाल का तांगा लगा हुआ है। आज दोपहर के समय किरणपाल अपना तांगा लेकर स्कूल पहुंचा और छुट्टी के पश्चात गांव मुस्तफाबाद पचैंडा के दर्जनों बच्चों को अपने तांगे में बैठाकर चल दिया। वह
जैसे ही पचैंडा रोड पर गोल्डन पब्लिक स्कूल से आगे पहुंचा, तो तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसके तांगे में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तांगा अनियंत्रित होकर बराबर में बह रहे नाले में पलट गया और बच्चे भी उसके नीचे दब गए। टक्कर मारकर कार चालक अपनी कार को लेकर वहां से भाग गया। तांगा पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई।वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से तांगे को सीधा किया और उसके नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत
यह रही कि नाले में पानी भरा हुआ था, जिस कारण बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए, लेकिन ठंडा पानी होने से ठंड में थर-थर कांपने लगे और उनकी ड्रेस भी खराब हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचे। पुलिस ने तांगा चालक किरणपाल से घटना की जानकारी ली तथा फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी। तांगा चालक ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।