बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओझागंज गांव में रविवार को कुंडी से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के ओझागंज गांव में सर्वेश शर्मा (28) का शव बंद कमरे में कुंडी से लटकता हुआ पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
पीड़ित परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ कोई तैयारी नहीं दी गई है ना ही किसी के ऊपर कोई आरोप लगाया गया है। कुछ लोगों का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण यह घटना घटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या हत्या का कारण पता चल सकेगा।