Monday, April 7, 2025

मुज़फ्फरनगर में बारात में पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों और ग्रामीणों में मारपीट, 12 लोग घायल

मुजफ़्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला राई से थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में आई बारात में पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इस मारपीट में 12 बाराती घायल हो गए।

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा, अतीक की प्रॉपर्टी समझ 5 मकान ढहाए, उन्हें सरकारी खर्च पर बनवाना होगा

जानकारी के मुताबिक बारात के दौरान कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी सैदपुर निवासी सरताज के लकड़ी के ढेर में जा गिरी, जिससे आग लग गई। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस घटना को लेकर सरताज के बेटे और कुछ बारातियों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और ग्राम सैदपुर के 8-10 युवक वहां पहुंच गए। इन युवकों ने लाठी-डंडों से बारातियों पर हमला कर दिया, जिससे 12 लोग घायल हो गए।

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही थाना तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पीडि़त जगमोहन ने बताया, हम सैदपुर में बारात लेकर गए थे। वहां पर विवाद हुआ और 8-10  लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरेंद्र कुमार ने बताया कि बारात पर हुए हमले ने जश्न को गम में बदल दिया। हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय