Tuesday, June 25, 2024

शिव हरी मीणा नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बने, गणतंत्र दिवस को लेकर सतर्कता शुरू

नोएडा । गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात हुए अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा को कानून एवं व्यवस्था का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में तैनात अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा को प्रशासनिक आवश्यकताओं तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है। इस पद पर तैनात एस आनंद कुलकर्णी के तबादला होने के बाद उन्होंने आज गौतम बुद्ध नगर में ज्वाइन किया है।

इसी बीच गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सतर्कता से गश्त और चेकिंग करनी शुरू कर दी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आगामी गणतंत्र दिवस के  मद्देनजर महत्वपूर्ण स्थानो पर सघन चेकिंग की तथा डॉग स्क्वायड और बमनिरोधक दस्ता, तथा क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई की सहायता से विभिन्न जगहों पर चेकिंग की। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न मेट्रो स्टेशन, जगत फार्म मार्केट व कई महत्वपूर्ण स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय