मीरजापुर। वर्षों से अपने खेतों से बेदखल पीड़ित परिवार हाथों में पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी के एक नेता के जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। तहसील, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के यहां चक्कर लगाकर थक चुके परिवार ने रविवार को न्याय के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक दिया।
पीड़ित परिवार को देख उप मुख्यमंत्री अपने वाहन से बाहर निकले और पूछा क्या मामला है। पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र लेने के बाद उन्होंने कहा माफिया, माफिया होता है। चिंता ना करें, कार्रवाई करेंगे।
उप मुख्यमंत्री के वहां से जाने के बाद पीड़ित परिवार के बृजेश गिरी ने बताया कि हमारी लालगंज क्षेत्र में कई बीघा जमीन है परंतु गांव के ही कुछ दबंग यादव परिवार के लोग भूमि पर कब्जा कर लिए हैं और उसमें खेती भी कर रहे हैं। हमारी जमीन होने के बावजूद हम लोग भूखों मर रहे हैं। थाना, तहसील और जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र दिया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।