मोरना। योगेन्द्र नगर मे नाई की दुकान मे घुसकर तोडफ़ोड़ की गयी व संचालक के साथ मारपीट की घटना से रोष व्याप्त हो गया। पीडि़त ने आरोपियों से जान का खतरा जताते हुए कार्रवाई की गुहार पुलिस लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेन्द्र नगर निवासी राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव स्थित अपनी दुकान पर बाल काट रहा था तभी गांव निवासी चार आरोपियों ने दुकान में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की व दुकान मे तोडफ़ोड़ करते हुए कीमती सामान को तोड़ दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने आरोपियों से उसकी जान बचाई।
दबंग आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ भी गाली-गलौज की। पीडि़त ने एक आरोपी पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग है, वहीं घटना को लेकर रोष व्याप्त है।