मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में कूकड़ा निवासी युवक चांद मौहम्मद को गोली मारकर घायल कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चांद मौहम्मद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूकडा गांव में कूकडी रोड पर चांद मौहम्मद नाम के युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु चांद मौहम्मद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल युवक ने बताया कि गांव कूकडी ईदगाह से भोपा रोड की तरफ जा रहे मार्ग पर तीन बदमाश खड़े हुए थे जिनमें से एक ने मुझे बुलाया और फोन मांगने लगा, मैंने फोन नहीं दिया तो उनमें से अरमान पुत्र इंतजार ने गोली मार दी। घायल चांद मौहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती लगभग 9 मार्च को अरमान पुत्र इंतजार सहित कई लोगों को पुलिस ने गौकशी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। उनको शक था कि मैंने गोकशी करने की शिकायत की है। तभी अरमान के पिता इंतजार ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी।
इसी रंजिश के चलते ही उन्होंने मेरे साथ यह घटना की है। पीड़ित युवक ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित घायल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।