Thursday, April 24, 2025

सीमाओं की निगरानी के लिए तीन साल में 100 से 150 उपग्रह तैनात करेगा भारत: इसरो

चेन्नई- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख डॉ. वी. नारायणन ने बुधवार शाम कहा कि भारत अगले तीन साल में पूरे देश को कवर करने और सीमाओं की निगरानी के लिए 100 से 150 और उपग्रह तैनात करेगा।

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित


डॉ. नारायणन ने यहां एक निजी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि इन उपग्रहों का उद्देश्य सीमा सुरक्षा और तटीय निगरानी बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि मौजूदा उपग्रह संख्या सभी सीमाओं और 7,500 किलोमीटर की विशाल तटरेखा को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है, चौबीसों घंटे निगरानी के लिए और अधिक उपग्रहों की आवश्यकता है।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर में पुलिस नहीं कर रही थी सुनवाई, चाकू से अपना खून निकालकर किया शिव मूर्ति पर खून से अभिषेक
इसरो प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में भारत लगभग 55 उपग्रहों का संचालन करता है और एक ऐसे देश के लिए जिसकी सीमा बहुत बड़ी है और तटरेखा भी लंबी है, यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा के लिए और अधिक उपग्रह जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियाें का तबादला, सात जिलाें के कप्तान बदले
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अंतरिक्ष क्षेत्र में किये गये सुधारों के कारण निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी उपग्रह डिजाइनिंग और निर्माण की अनुमति दी गयी है। इसरो इस पहल के तहत अगले तीन वर्षों में 100 से 150 उपग्रह जोड़ेगा और पूरे देश की निगरानी करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय