Sunday, February 2, 2025

मुजफ्फरनगर में अवैध भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जा मुक्त हुआ सिंचाई विभाग का नाला

मीरापुर(मुजफ्फरनगर): पानीपत-खटीमा मार्ग पर स्थित ग्राम मुझेड़ा में सिंचाई विभाग के नाले पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग की जा रही थी। शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार विपिन चौधरी, कानूनगो संजीव शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल ओमवीर के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करवाई।

जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने नाले को मिट्टी डालकर समतल कर दिया था और वहां प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश दिया और मौके पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटा दिया।

महिलाओं के लिए खास घोषणाओं का ऐलान, महिलाओं के लिए बजट में क्या है खास

उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और इस तरह के अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि भूमाफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और इस क्रम में मुकल्लमपुरा व मीरापुर की अन्य सरकारी जमीनों को भी कब्जामुक्त कराया जा रहा है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा न कर सके।

महाकुंभ : उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहा, ‘धन्य हुआ जीवन’

इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे।

इसके साथ ही अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम जारी रहेगी, जिससे सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखा जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय