फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने एक कुख्यात चोर से लाखों रुपए के सोने चांदी के कीमती चोरी किए गए आभूषणों एवं 50,000 की नकदी बरामद की और गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजने की कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि कादरी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला धर्मनगरिया निवासी शिवम अग्नि होत्री का मकान बंद था। इसी दौरान 21/22 मई 2024 की मध्य रात्रि करीब एक बजे चोरों ने नकाब लगाकर ,ताला तोड़कर लाखों रुपए की कीमत सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोर चुरा ले गए थे। गृह स्वामी ने चोरी की घटना का मुकदमा थाने में दर्ज कराया था, जिसकी जांच करवाई शुरू की।
इधर मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार शर्मा एवं एस ओ जी प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र पटेल तथा सर्विलास उप निरीक्षक विशेष कुमार ने रविवार देर रात कादरी गेट थाना क्षेत्र मसैनी चौराहे के समीप से नाकेबंदी करके, कुख्यात चोर रवि उर्फ राकी उर्फ रामू उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस कुख्यात गिरफ्तार चोर के कब्जे से लाखों रुपए के कीमती सोने चांदी के जेवरात में अंगूठियां,कानों के टॉप्स, पायलें, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा 50000 की नकदी आदि बरामद कर आज सोमवार को जेल भेजने कार्रवाई की गई।
इस कुख्यात गिरफ्तार चोर के ऊपर एक दर्जन मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने,अच्छा कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।