शामली। विकास भवन में आज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से उनके विभागों के कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन विभागों में निर्माण कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर निर्माण कार्य की गति बढ़ाई जाए, ताकि सभी विभागों को जल्द ही उनके निर्धारित कार्यालय भवन उपलब्ध हो सकें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।