Wednesday, January 22, 2025

जनसंख्या नियंत्रण के मामले में मंडल में मेरठ जिला सबसे आगे, दूसरे नंबर पर हापुड

मेरठ। मेरठ जिले में 11 से 31 जुलाई तक आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान मंडल में मेरठ जिला टॉप पर रहा है। हापुड़ दूसरे स्थान पर जबकि बागपत तीसरे और गाजियाबाद चौथे स्थान पर रहा है।

अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. अर्चना त्यागी ने बताया कि बीस दिन चले अभियान में मेरठ में 437 महिलाओं और 49 पुरुषों ने नसबंदी कराई, जबकि हापुड़ में परिवार पूरा कर चुके दंपतियों में 24 पुरुषों और 171 महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई। बागपत में 186 महिलाओं और 16 पुरुषों ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन में जिम्मेदारी निभाई।

हापुड़ में 2027, मेरठ में 1560 और बागपत में 1392 महिलाओं ने आईयूसीडी को अपनाया, जबकि बुलंदशहर में 952, मेरठ में 828, गाजियाबाद में 432, गौतमबुद्धनगर में 403, बागपत में 330 और हापुड़ में 323 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी पर भरोसा जताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!