Sunday, April 13, 2025

आईपीएल के फैन पार्क में मेरठ भी शामिल, हर चौका—छक्का बढ़ाएगा क्रिकेट फैंस की धड़कन

मेरठ। क्रिकेट का जुनून एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचने वाला है और मेरठ के फैंस के लिए खुशखबरी है! इस बार आईपीएल का खुमार केवल टीवी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फैन पार्क के ज़रिए हर चौका-छक्का आपके दिल की धड़कनों को और तेज़ करेगा। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने देश के 50 शहरों में फैन पार्क तैयार किए हैं, जिनमें से एक मेरठ भी है। बीसीसीआई के वरिष्ठ प्रबंधक संचालन सुमीत मल्लापुरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बताया कि इस बार का आईपीएल पहले से कहीं ज़्यादा जबरदस्त, जुनूनी और एक्साइटिंग होगा।

मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद

 

 

स्टेडियम तक न जा पाने वाले फैंस के लिए यह फैन पार्क किसी वरदान से कम नहीं। यहां न केवल बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच का मज़ा मिलेगा, बल्कि माहौल भी ऐसा होगा कि लगेगा जैसे आप खुद स्टेडियम में बैठे हों। सीटी, चीयर और पागलपन का मिलेगा फुल ऑन तड़का फैन पार्क में सीटियां बजेंगी, चेहरे पेंट होंगे, ढोल-नगाड़े गूंजेंगे और फैंस अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के लिए दीवाना होकर चीयर करेंगे। क्रेज़ी फैन स्टंट्स, लाइव रिएक्शन्स और रोमांच से भरपूर हर पल को कैमरे में कैद किया जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

 

 

सुमीत मल्लापुरकर कहते हैं, “आईपीएल फैन पार्क टूर्नामेंट को पूरे भारत में प्रशंसकों के करीब लाने के हमारे विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। कई शहरों और कस्बों में इन आयोजनों की मेजबानी करके, हमारा लक्ष्य स्टेडियम के माहौल को फिर से बनाना और प्रशंसकों को एक साथ आईपीएल का जश्न मनाने की अनुमति देना है। यह पहल देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के साथ हमारे बंधन को मजबूत करती है, यह सुनिश्चित करती है कि वे एक जीवंत और जीवंत सेटिंग में खेल के उत्साह और जुनून का अनुभव करें।” इस मौके पर कार्यकारी सदस्य, एमडीसीए गौरव अग्रवाल और विनोद शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर में दुकानदार को धमकाते सिपाही का वीडियो वायरल, कहा- “खोपड़ी में कर दूंगा छेद”
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय