नोएडा। नोएडा में शासन ने यहां तैनात एसीईओ प्रभाष कुमार का तबादला कर दिया है। उन्हें विशेष सचिव खाद्य के पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर नोएडा प्राधिकरण में तैनात वंदना त्रिपाठी को प्रभाष कुमार की जगह एसीईओ बनाया गया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर होते होते राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर नोएडा अथॉरिटी पहुंची। इस खबर के बाद कार्यालय में अफसरों के बीच हलचल बढ़ गई। शासन ने यहां तैनात ACEO प्रभाष कुमार IAS का तबादला कर दिया है। उन्हें लखनऊ में विशेष सचिव खाद्य के पद पर पर भेजा गया है। उन्हें नियंत्रक बाट माप का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रभाष कुमार के स्थान पर शासन ने बाहर से किसी अफसर को यहां नहीं भेजा है। बल्कि यहां पहले से प्राधिकरण में तैनात OSD वंदना त्रिपाठी IAS को नोएडा प्राधिकरण में ACEO बनाया गया। अभी यह साफ नहीं है कि ओएसडी पद पर किसी और की तैनाती होगी या पूर्व की तरह वंदना त्रिपाठी ही ओएसडी का भी काम देखेंगी।