Sunday, April 13, 2025

गाजियाबाद में मुठभेड़: गौकशी के आरोपी चार तस्कर गिरफ्तार, दो घायल

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में शुक्रवार की रात में मुठभेड़ के दौरान चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से दो गौ तस्कर घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार

 

चारों ही गौ तस्कर मेरठ जिले के रहने वाले हैं और पिछले दिनों निवाड़ी थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना को इन्होंने अंजाम देने का इकबाल किया है। एक और खास बात यह है कि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चारों ही होंडा सिटी कार में कहीं जा रहे थे । तभी पुलिस ने उनकी घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।

 

आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार

 

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार की रात में थाना निवाडी पुलिस अपराध रोकथाम के लिए एमपी सिखैडा सारा रोड पर गश्त कर रही थी । गश्त के दौरान गौकशी करने की फिराक में होंडा सिटी कार में मौजूद 05 अपराधियों की घेराबंदी की गई । अपने आप को घिरता देखकर इन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दो अन्य गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनका अन्य एक साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया ।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने ली महिला की जान, चालक फरार, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

 

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

 

पूछताछ में पकड़े गए गौ तस्करों ने अपने नाम अरुण निवासी अछरोंण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ, स्थाई पता ग्राम जोहरा थाना जानी मेरठ, शादाब निवासी सैक्टर 11 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ, जमील निवासी मकबरा डिग्गी बजरिया के सामने पतली गली थाना देहली गेट जनपद मेरठ व शावेज निवासी श्यामनगर इत्तेफाकनगर गली नं0 15 थाना लिसाढीगेट जनपद मेरठ बताया । फरार बदमाश का नाम रिजवान निवासी सालेहनगर थाना जानी मेरठ है। अरुण व शादाब घायल हुए हैं।

इन गौ तस्करों ने 03.अप्रैल को सारा गोविन्दपुरी मार्ग के पास स्थित सुबोध त्यागी के आम के बाग में घटित गोकशी की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया ।

इनके कब्जे से दो तमंचे, गौकशी करने के उपकरण 03 अदद छूरी, 01 गंडासा, 02 टुकडे रस्सा, 03 अदद प्लास्टिक के कट्टे तथा गोकशी की घटना में प्रयुक्त एक होंडा सिटी कार बरामद हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय