Tuesday, May 6, 2025

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम, एसओजी टीम एवं एंटी थेफ्ट टीम ने सोमवार देर रात तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तीनो अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

 

[irp cats=”24”]

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 2 मई को एक ट्रैक्टर व ट्रॉली की चोरी की घटना घटित हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव कुमार दुबे, एसओजी प्रभारी अमित तोमर एवं एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी प्रेम शंकर पांडेय ने पुलिस टीम के साथ सोमवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे।

 

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

 

तभी सूचना मिली कि फैक्टरी एरिया को जाने वाला कच्चा रास्ता थाना रामगढ के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति है जो जिनके पास चोरी का भारी मात्रा में सामान हैं और वह उस सामान को बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीमों ने त्वरित कार्यवाही कर दबिश दी। पुलिस को देख संदिग्धों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गई।

 

मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी बदले, जयसिंह भाटी शाहपुर, जोगिंदर सिंह ककरौली एसओ बनाए गए 

 

जिसमें तीनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और उन्हे मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान खेमकरण पुत्र दाऊ दयाल, पारस उर्फ शौर्य पुत्र रामवीर सिंह व करण पुत्र नौरंगीलाल निवासीगण ग्राम बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव के रूप में हुई है। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 06 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ हैं।

 

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय