Tuesday, May 6, 2025

फतेहपुर में शादी से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

फतेहपुर। जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। स्कॉर्पियो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गये। घायल तीनों युवकों को गंभीर हालत में चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

 

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

[irp cats=”24”]

 

मंगलवार सुबह तड़के शादी समारोह से लौटते समय इटरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार दयाराम(55) व आलोक(32) पुत्रगण छेदी लाल निवासी मोहल्ला भेलावा,जनपद हमीरपुर व अमन सचान(23) पुत्र शिवाकांत कोतवाली सदर हमीरपुर एवं मयंक(20) पुत्र रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी बिन्दकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

कार्यवाहक थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिसका शव पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय