Monday, December 16, 2024

सहारनपुर में खनन माफिया द्वारा महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से चढ़ाकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गया

सहारनपुर (नकुड़)। गांव टाबर में खनन माफिया द्वारा महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से चढ़ाकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी काला पुत्र मामूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी यमुनानगर के पभारी गांव का रहने वाला है। ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है।

 

 

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

 

वारदात में नामजद उसके तीन भाई अभी फरार चल रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार रात टाबर गांव निवासी जगदीप पुत्र जयदेव घर के पास ही रास्ते पर प्लास्टिक का पाइप डालकर खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान काला अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां पहुंचा और पाइप पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने लगा। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। काला के तीन भाई तासीन, वाजिद और तालिब पीछे बोलेरो में थे। शोर-शराबा सुनकर जगदीप की मां सुरेंद्र कौर और चाचा सुखविंद्र भी वहां आ गए।

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

 

 

आरोप है कि सुरेंद्र कौर के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई, जबकि सुखविंद्र घायल हो गया था। रविवार दोपहर महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान एडीएम (प्रशासन) डॉ. अर्चना द्विवेदी ने पीड़ित परिवार से मिलकर शासन की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ एसएन वैभव पांडेय, तहसीलदार जसमेंद्र सिंह, कोतवाल अविनाश गौतम सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय