अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक देकर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक युवक से शादी कर ली। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम शबनम है और वह पहले से शादीशुदा थी तथा उसके तीन बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि शबनम की मुलाकात 12वीं में पढ़ने वाले छात्र शिवा से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उन्होंने समाजिक परंपराओं को दरकिनार करते हुए विवाह करने का फैसला कर लिया।
औद्योगिक परिवेश को और बेहतर बनाने के लिए लें विशेषज्ञों की मदद: योगी
शबनम ने पहले अपने पति को तलाक दिया और फिर शिवा के साथ विवाह रचा लिया। शादी के बाद शबनम ने अपना नाम बदलकर ‘शिवानी’ रख लिया है। इस पूरी घटना से जहां एक ओर परिवार वाले और समाज के लोग हैरान हैं, वहीं दोनों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है और अब वे खुशी-खुशी साथ रह रहे हैं।
अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
शिवा ने भी शादी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह शिवानी से बेहद प्यार करता है और दोनों ने किसी दबाव में आकर नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से विवाह किया है।
संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
हालांकि, शादी की वैधता और दोनों की उम्र को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि शिवा अभी 12वीं का छात्र है और उसकी उम्र कानूनन विवाह के लिए उपयुक्त है या नहीं, यह जांच का विषय है। मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।