Monday, February 3, 2025

31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी

नई दिल्ली। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राजीव चौक और आसपास के इलाके में लोगों की भीड़भाड़ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन से यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। डीएमआरसी का कहना है कि ऐसा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के परामर्श पर किया जा रहा है।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया, “पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024) पर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रात 9:00 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।”

इसके अतिरिक्त इन उपायों के सुचारू कार्यान्वयन की सुविधा के लिए शाम 8:00 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, शेष नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय