मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा Apple iPhone बरामद कर उसके असली मालिक को सुपुर्द कर दिया। इस आईफ़ोन की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
चाहत पुत्र नाजिम, निवासी 550/11 शास्त्रीनगर, थाना नौचंदी, अपना मोबाइल लेकर आरटीओ रोड शास्त्रीनगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनका Apple iPhone रास्ते में कहीं गिर गया। काफी तलाश के बावजूद जब मोबाइल नहीं मिला और उसका नंबर बंद आने लगा, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
सूचना मिलने पर थाना नौचंदी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर अंकित कुमार व कांस्टेबल जुबैर (कांस्टेबल नंबर 2404) ने तुरंत कार्यवाही करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल की मदद से मोबाइल को ट्रेस कर बरामद कर लिया।
इसके बाद मोबाइल उसके वास्तविक मालिक चाहत को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना की जा रही है।