मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने ग्राम फाजलपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और झगड़े की घटना में दोनों पक्षों के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह झगड़ा एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
पहले पक्ष की ओर से महिला महालक्ष्मी पत्नी कुमार, निवासी रोहटा रोड, जवाहर नगर, थाना कंकरखेड़ा ने लिखित तहरीर दी थी। इसमें अजय, ढंगबाज, जेटली, कार्तिक पुत्रगण अज्ञात, और सरला पुत्री नामालूम को नामजद किया गया था।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
दूसरे पक्ष से पूर्णिमा पुत्री स्व. राजकुमार, निवासी जवाहर नगर, रोहटा रोड ने तहरीर देकर बाबू पुत्र नामालूम, अंजलि पुत्री नामालूम, शंकर पुत्र नामालूम और अमन पुत्र नामालूम के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से निम्नलिखित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें अजय पुत्र राजकुमार (उम्र 24 वर्ष),कार्तिक पुत्र दीपक (उम्र 20 वर्ष),गौरव उर्फ जेटली पुत्र श्रीकुमार (उम्र 21 वर्ष),अमन पुत्र अय्यूब (उम्र 25 वर्ष),शंकर पुत्र अशोक (उम्र 32 वर्ष),सुरेश उर्फ बाबू पुत्र अशोक (उम्र 20 वर्ष) सभी आरोपी जवाहर नगर, थाना कंकरखेड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।