सहारनपुर। हरिद्वार से अपने घर अंबाला छावनी लौट रहे एक परिवार की कार नींद की झपकी के कारण 30 फीट गहरे खड्डे में गिर गई, जिससे माँ-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए।
यह हादसा नंदी फिरोजपुर गांव के पास देर रात उस समय हुआ जब 36 वर्षीय प्रिंस कश्यप कार चला रहे थे। बताया गया कि प्रिंस को चलते समय नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी।
मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी
हादसे में प्रिंस कश्यप और उनकी मां 67 वर्षीय संतोष रानी, जो अगली सीट पर बैठी थीं, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार की पिछली सीट पर बैठी प्रिंस की पत्नी शानू, बेटा दक्ष और भतीजा शिवम् घायल हो गए।
राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस
सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ शवों को अपने साथ ले गए। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।