मेरठ। थाना रेलवे रोड पुलिस ने बेंगलुरु की नामी कंपनी ‘केविन केयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ के ब्रांड ‘रॉगा’ (RAGA) के नाम पर नकली क्रीम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 डिब्बे नकली क्रीम बरामद किए हैं।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
केविन केयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बेंगलुरु की अधिकृत अधिकारी नयनतारा डेमी ने कंपनी के उत्पादों की नकल कर बेचने की शिकायत की थी। उनके साथ जांच में सहयोग कर रहे सुमोन मांझी, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आसीम (19 वर्ष), आकिब (21 वर्ष) — दोनों निवासी असुरियन मस्जिद के सामने, कोटला, घंटाघर, थाना देहली गेट, मेरठ — और सावेज (24 वर्ष) निवासी पत्थर वाला आहता, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ को गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि साकिब पुत्र इरशाद, निवासी सराय वहलीन, थाना कोतवाली, नकली क्रीम तैयार कर ‘रॉगा’ ब्रांड के नाम से विमल हॉस्पिटल के सामने स्थित दुकान और जनपद के अन्य हिस्सों में बेच रहा था। आरोपी केविन केयर प्रोडक्ट्स के रॉगा ब्रांड की आड़ में धोखाधड़ी कर रहे थे।