सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के षडयंत्र में शामिल व सुपारी लेकर हत्या का प्रयास करने वाले चार अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है।
बता दे कि जमीनी विवाद के चलते ग्राम हलालपुर में कल सुपारी लेकर बदमाशों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी। गोली चलाने वाले दो बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से मौके पर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था,जबकि दो बदमाशों को थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हत्या के षड्यंत्र में शामिल सुपारी देने वाला आनंद अभी भी फरार है। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है।
बता दे कि ग्राम हलालपुर निवासी प्रापर्टी डीलर पंकज पुंडीर का अपने तहेरे भाई आनन्द के साथ करीब 50 बीघा जमीन को लेकर एक विवाद चला आ रहा था। आनन्द ने बदमाशों को लाखों की सुपारी देकर पंकज की हत्या की साज़िश रची थी,और कल जब पंकज पुंडीर ट्रैक्टर लेकर अपने खेतो में जा रहा था,तो दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी,जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पंकज ने जैसे ही शोर मचाया,तो गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों वसीम पुत्र जब्बार एवं आरिफ पुत्र अशफ़ाक दोनों ही निवासी ग्राम केली दौराला मेरठ को गांव वालों ने पकड़ लिया। जबकि बरकत पुत्र दौलत निवासी मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर एवं मेहरबान पुत्र शब्बीर निवासी हलालपुर को दबिशो के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सुपारी देकर हत्या का षड्यंत्र रचने वाला आनन्द पुत्र लाखनसिंह अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
इन बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल, उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह, वेदपाल सिंह, विकास चारन व अन्य पुलिस टीम शामिल रही। इस मामले का खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने देशी तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।