नोएडा। नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी किया है कि महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने के लिए वहां पर होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने से पहले सतर्क रहें। साइबर स्कैम के जाल में न फंसे। सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग करवाएं वरना साइबर ठग आपको अपना शिकार बना सकते हैं। पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के लिए अधिकृत स्थान की सूची और लिंक भी जारी किया है।
पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले लोगों को साइबर अपराधी अपने जाल में फंसा रहे हैं। महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाए गए वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बना लिया है। ये लोग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में ठहरने के लिए अधिकृत स्थान की सूची और सभी सुविधाओं के लिए अधिकृत वेबसाइट को डाउनलोड करें, नहीं तो साइबर ठग आपको अपना शिकार बना सकते हैं। सस्ते दर पर कॉटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर आपकी गाढी कमाई ठग सकते हैं। आप जब महाकुंभ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं। इसके लिए पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया है।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
इसके अलावा पुलिस ने एक लिंक जारी किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करके आप महाकुंभ में कॉटेज, होटल और अन्य सुविधाओं को बुक कर सकते हैं। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड करें-https://drive.google.com/file/d/1V3h90sX09bHr1CguLC21J2J4SLjii0P4/view?usp=sharing