नोएडा। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में तैनात महिला जज की कार नोएडा से चोरी हो गई। वारदात थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 की है, जहां महिला जज वंशिका मेहता अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनकी पोस्टिंग वर्तमान में एनआई एक्ट डिजिटल कोर्ट-2 में है। चोरी की यह घटना शनिवार रात की है।
महिला जज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने 18 मई की रात अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। कार पर “जज” का स्टिकर भी लगा था। सुबह जब वह उठीं तो कार मौके से गायब थी।
मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी
पुलिस को सौंपे गए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रात करीब 2:50 बजे एक व्यक्ति उनके घर के बाहर आया और कार चोरी कर फरार हो गया।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार बरामद की जाएगी।