मुजफ्फरनगर। भाजपा के गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय पर बुधवार को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत भव्य संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उन्हें सांस्कृतिक पुनर्जागरण और सामाजिक समरसता की प्रतीक बताते हुए कहा कि अहिल्याबाई होलकर का जीवन नारी सशक्तिकरण और धर्म रक्षा को समर्पित रहा।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने की और संचालन सुनील दर्शन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मोहित बेनीवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मौजूद रहीं।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने अफसरों संग की बैठक, ईद उल अजहा और कांवड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
अहिल्याबाई: आस्था, शक्ति और सुशासन की प्रतिमूर्ति
अपने संबोधन में मोहित बेनीवाल ने कहा कि 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के चौंडी गांव में जन्मी अहिल्याबाई होलकर ने चरवाहे के घर जन्म लेकर भी अपने अद्भुत साहस, न्यायप्रियता और धर्मपरायणता से शासन और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने 30 वर्षों के अपने राजकाल में देशभर के 10,000 से अधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, जिसमें काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ मंदिर तक शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन आज की महिलाओं के लिए एक आदर्श है। उन्होंने बताया कि रानी अहिल्याबाई ने साबित किया कि कोई भी महिला संकल्प और विवेक से समाज और राष्ट्र की दिशा बदल सकती है।
भाजपा सरकार की पहलें
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि भाजपा सरकार ने अहिल्याबाई के योगदान को जीवंत रखने के लिए मेरठ, वाराणसी समेत सात जनपदों में श्रमजीवी महिला हॉस्टल की स्थापना की है।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
समापन 31 मई को
जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने बताया कि यह स्मृति अभियान 31 मई को देवी अहिल्याबाई की जयंती पर समापन के साथ पूरे जिले में जनजागरण का संकल्प दोहराएगा।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग:
प्रदीप सैनी, पुरूषोत्तम गौतम, सुरेश तितौरिया, सुरेन्द्र देव शर्मा, अक्षय पुंडीर, गौरव पंवार, शरद शर्मा, पवन अरोरा, संजय गर्ग, ममता अग्रवाल, गीता जैन, अचिंत मित्तल, श्रीमोहन तायल, डॉ. देशबंधु तोमर, तरुण पाल, मनी पटपटिया, बॉबी सिंह, मनोज वर्मा, योगेश मित्तल, अमित पटपटिया, रोहताश पाल, सुनील तायल, प्रवीण खेडा, दीपक मित्तल, नंद किशोर पाल, अमित शास्त्री सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।