Thursday, May 22, 2025

मेरठ में चंद्रशेखर आजाद की हुंकार: 2027 में 15 साल का सूखा खत्म कर दो!

मेरठ। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नगीन से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को मेरठ के मवाना में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन, स्वागत एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में हुंकार भरी।

BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

मवाना के जूनियर हाई स्कूल के पास मैदान में उमड़े जनसैलाब को देखकर चंद्रशेखर ने कहा कि जो जनसैलाब मेरे साथ है, मैं अपने खून का आखिरी कतरा भी देकर इस कर्ज को चुकाऊंगा।”

पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम

चंद्रशेखर आजाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 में 15 साल के सूखे को प्रदेश से खत्म कर दो!” उन्होंने कहा कि मेरठ को क्रांति की धरती कहा जाता है, इसलिए बदलाव की शुरुआत उन्होंने यहीं से करने का फैसला लिया है।

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां हमारी समाज की बारातें रोकी जाती हैं, वहीं से परिवर्तन की शुरुआत होगी।”
आजाद ने अपने भाषण में कोतवाल धनसिंह गुर्जर और मातादीन वाल्मीकि जैसे क्रांतिकारियों का उल्लेख करते हुए उनके ऐतिहासिक योगदान को भुलाने की कोशिशों का विरोध किया। साथ ही उन्होंने कोतवाल धनसिंह गुर्जर को भारत रत्न देने की मांग उठाई और गुर्जर रेजिमेंट को फिर से बहाल करने की आवाज बुलंद की।

उन्होंने मंच से यह भी याद दिलाया कि 2017 में आज ही के दिन मेरा एनकाउंटर कराने की कोशिश की गई थी। लेकिन आपके प्रेम और समर्थन ने मेरे हाथ मजबूत कर दिए।”

चंद्रशेखर आजाद ने युवाओं से कहा कि उन्हें कोई ताकत रोक नहीं सकती। स्वाभिमान की ज्वाला बड़े-बड़े सत्ताधारियों की तख्तें पलट सकती है।”
उन्होंने अपने जीवन लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा मिशन है, आपके जीवन की गरीबी और मजबूरी को खत्म करना।”

इस मौके पर भारी संख्या में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और समर्थक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय