नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में व्यापारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की गई है। अब इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों (तौल उपकरणों) का सत्यापन और मुद्रांकन ऑनलाइन किया जा सकेगा। यह जानकारी विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित व्यापार संगठनों के साथ बैठक के दौरान दी गई।
मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी
बैठक में विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक राम अवध यादव ने बताया कि नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, उत्तर प्रदेश लखनऊ और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार व्यापारियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई है।
बैठक में व्यापार मंडल दादरी के प्रतिनिधि मनोज गोयल और पवन बंसल की उपस्थिति में व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का डेमो टेस्ट दिखाया गया। अब व्यापारी अपने तौल यंत्रों के सत्यापन और मुद्रांकन के लिए https://www.legalmetrology-up.gov.in वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील
वरिष्ठ निरीक्षक यादव ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद व्यापारी अपने प्रमाण पत्र भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बैठक में राम अवध यादव, अनिरुद्ध कुमार, प्रीति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।