पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के आगमन पर नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में यामाहा मोटर प्रा.लि. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण व नवाचार की दिशा में लोक सहयोग से नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकी, वीडियो-वॉल एवं बहुउददेशीय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, विधायक धीरेन्द्र सिंह, सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी, नोएडा सीईओ लोकेश एम डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में स्थापित पिंक बूथों, यातायात जागरूकता, वीडियो वॉल व सीएसआर स्कीम को विभिन्न संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों व कार्यों से संबंधित वीडियो को प्रसारित किया गया। जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सराहना की गयी।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह अवसर महज पुलिस आधारभूत संरचना के लोकार्पण का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण और कम्यूनिटी पुलिसिंग के नये युग की झलक है। उन्होंने कहा कि हम सब गौरवान्वित हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिकल्पित स्मार्ट पुलिस के विजन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस साकार करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और गतिशील राज्य में कमिश्नरेट प्रणाली की स्थापना लंबे समय से लंबित थी, लेकिन यह सुधार स्वतंत्रता के बाद पहली बार मुख्यमंत्री की राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक दूरदृष्टि और साहसिक निर्णय क्षमता के कारण ही संभव हो पाया। आज लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज, कानपुर जैसे नगरों में लागू कमिश्नरेट प्रणाली ने उत्तर प्रदेश में सक्रिय, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग के नए मानक स्थापित किए हैं। इससे अपराध नियंत्रण में सफलता के साथ ही जनता का पुलिस पर विश्वास सशक्त हुआ है। इस परिवर्तन में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित लोक सहयोग से नवनिर्मित 11 पिंक बूथों (1-सेक्टर-104 मार्किट, 2-सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास 3-सेक्टर-59 मैट्रो स्टेशन के पास, 4-इलेक्ट्रॉनिक मैट्रो स्टेशन के पास 5-गौर सिटी मॉल 6-घंटा गोल चक्कर, 7-एनपीएक्स 8-मीहिर भोज कॉलेज के सामने 9-गलगोटिया कॉलेज के पास 10-देवला 11-आर0आर0 साइट) का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है, जहां महिलाएं देर रात तक कार्यरत रहती हैं। ऐसे में पिंक बूथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। महिलाएं बिना संकोच पिंक बूथ पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं और तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
पुलिसकर्मियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक ने डीसीपी मुख्यालय/प्रोटोकॉल रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, प्रभारी डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, प्रभारी डीसीपी साइबर प्रीति यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2 विंध्याचल तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी अरविन्द कुमार सिंह, थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विपिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा राधारमण सिंह, उपनिरीक्षक अभ्येन्द्र सिंह थाना फेस-1, आरक्षी यातायात जसवीर सिंह, आरक्षी आदित्य कुमार थाना सूरजपुर, आरक्षी प्रदीप कुमार डायल 112, मुख्य आरक्षी सीमा डायल 112, आरक्षी सचिन कुमार डायल -112, मुख्यआरक्षी प्रियंका अरोरा, फायरमैन आकाश तोमर थाना फेस 2, आरक्षी मनीष कुमार थाना फेस 1, आरक्षी पुष्पेन्द्र थाना फेस 1, मुख्य आरक्षी दिवाकर गौड डॉग हैंडलर जीनर, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र मलिक डॉग हैंडलर जीनर, मुख्य आरक्षा वीरेन्द्र मलिक डॉग हैंडलर जीनर को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।