नोएडा। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक बुजुर्ग से साइबर ठगों ने 14.59 लाख रुपये की ठगी कर ली। कुल नौ बार में पीड़ित ने जालसाजों द्वारा बताए बैंक खातों में विभिन्न माध्यम से रकम ट्रांसफर कर दी। रकम निकालने और आठ लाख से अधिक रुपये मांगने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब
जानकारी के अनुसार सेक्टर-137 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने साइबर अपराध थाना पुलिस को बताया है कि 16 दिसंबर 2024 को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले नवीन पांडेय नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने शेयर मार्केट में निवेश करने पर पांच प्रतिशत तक मुनाफा होने का प्रलोभन दिया। 18 दिसंबर से 22 जनवरी के बीच पीड़ित ने जालसाजों द्वारा बताए बए नौ बैंक खातों में कुल 14 लाख 59 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। ये बैंक खाते राजस्थान, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में खुले हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
पीड़ित के मुताबिक उन्हें निवेश की हुई रकम भी एक ऐप पर दिखाई दे रही थी। निवेश के बाद उनके शेयर की बाजार में कीमत 95 लाख 35 हजार 366 रुपये दिखाई दे रहे थे। इस पर लाभ करीब 80 लाख 60 हजार रुपये दिखाई दे रहा था। पीड़ित ने पिछले दिनों जब मुनाफे की रकम निकालने के लिए कहा तो जालसाजों ने लाभ की 10 प्रतिशत रकम आठ लाख छह हजार रुपये और जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित ने जमा करने से मना किया तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि रुपये जमा नहीं होंगे तो कोई रकम नहीं मिलेगी। तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।