गाजियाबाद। जनपद स्तरीय “स्कूल चलो अभियान-2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन कंपोजिट विद्यालय, करहैड़ा, मोहन नगर, गाजियाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता दयाल, माननीय महापौर, नगर निगम गाजियाबाद तथा विशिष्ट अतिथि संजीव शर्मा, विधायक, विधानसभा 56 गाजियाबाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद अभिनव गोपाल, करहैड़ा वार्ड नं. 45 की निगम पार्षद डॉ. सुनंदा सिंह, पार्षद सुधीर, पूर्व पार्षद विजेंद्र चौहान, जिला पंचायती राज अधिकारी, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक (समग्र शिक्षा-माध्यमिक) पवन कुमार भाटी, सहायक वित्तीय एवं लेखा अधिकारी (समग्र शिक्षा) विकास बघेल सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देशन में जिला समन्वयक डॉ. राकेश कुमार, अरविंद शर्मा, रुचि त्यागी, टिंकू कंसल, विश्वास गौतम (SRG), पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार, जिला व्यायाम शिक्षिका प्रीति सिंह, जिला स्काउट मास्टर रामफूल, जिला गाइड कैप्टन सुधा तथा विभिन्न परिषदीय और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं करहैड़ा स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री के “स्कूल चलो अभियान-2025” के उद्बोधन का सीधा प्रसारण छात्रों को दिखाया गया। इसके बाद माननीय महापौर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा “स्कूल चलो अभियान” रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना, गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना तथा शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित बनाना है।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
महापौर एवं विधायक का संबोधन
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महापौर और विधायक ने बेसिक शिक्षा विभाग को बधाई दी। अपने उद्बोधन में महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशेष रूप से बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक अवसर मिले हैं, जिससे समाज में उनका सम्मान बढ़ा है। अब माता-पिता बेटियों के जन्म को खुशी से स्वीकार कर रहे हैं।
महापौर ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा उनसे लगातार संपर्क किया जा रहा था।