Wednesday, April 2, 2025

मेरठ में बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से 11 वीं के छात्र की मौत

मेरठ। मेरठ के लावड़ कस्बा में कक्षा 11 के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि उसका एक साथी घायल है। बताया जाता है कि हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक से जा रहे छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कक्षा 11 वीं के छात्र आजाद की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर सवार 12 साल का छात्र कन्हैया घायल हो गया है।

 

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र सरसों निकालने वाली मशीन पर काम करते थे और स्कूल में पढ़ाई भी करते थे। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान ट्रैक्टर का डीजल खत्म होने के कारण मालिक ने उन्हें लावड़ स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेने को भेजा था। डीजल लेकर दोनों वापस लौट रहे थे। छात्र आजाद बाइक चला रहा था और कन्हैया पीछे डीजल की कैन को लेकर बैठा था। सब्जी मंडी से आगे कॉलेज के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों की बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक फिसल गई और छात्र आजाद की मौत हो गई। हादसे में छात्र कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे

 

राह चलते लोगों ने हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और घायल को अस्पताल भेजा। मृतक आजाद चार बहन-भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह पढ़ाई के साथ नौकरी करके पिता के घर खर्च में सहयोग करता था। छात्र आजाद की मौत से परिजनों में शोक है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय