मेरठ। ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने द्वारिकापुरी नाले के पास से अमन पुत्र अशोक निवासी ग्राम पावली खास, थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अमन के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
BJP नगर विधायक के खिलाफ फर्जी इंस्टा आईडी बनाकर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। ऑपरेशन शस्त्र के तहत यह कार्रवाई अपराध और अवैध हथियारों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।