मुजफ्फरनगर। रोहाना शुगर ने गांव घलौली निवासी किसान हरिओम त्यागी को 15 लाख रुपए का नोटिस भेज दिया है, जिसको लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने मिल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि किसानों का उत्पीडन नहीं रुका तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गाजियाबाद में सीए और उसके दो साथियों पर कंपनी में निवेश करने के नाम पर 21.74 लाख रुपये ठगने का आरोप
चौधरी मांगेराम त्यागी ने बताया कि अभी दो दिन पूर्व रोहाना मिल में गन्ना घटतौली विवाद में मिल के अधिकारियों और किसानों के बीच में वार्ता के बाद मामला निपट गया था, लेकिन षड्यंत्र के तहत किसान हरिओम त्यागी घलौली को 15 लाख रुपये का नोटिस देना मिल वालों की तानाशाही दिखाता है। किसान का ही उत्पीड़न होगा और किसानों को ही नोटिस देकर झूठे मुकदमे की धमकी देकर डराया जाएगा, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
उन्होंने मिल को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है, यदि ससम्मान किसान हरिओम त्यागी का मिल नोटिस वापिस नहीं करता तो, तीन जनवरी से मिल पर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना चलेगा, जिसमे किसानों के मुख्य बिंदु शामिल रहेंगे। घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोहाना मिल में क्षेत्रीय युवाओ को नौकरी का मौका मिले। किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार जल्द ही अन्य राज्यों की तरह गन्ने का मूल्य बढ़ाये ।