गाजियाबाद। एक व्यक्ति ने सीए और उसके दो साथियों पर कंपनी में निवेश करने के नाम पर 21.74 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। टीला मोड थानाक्षेत्र के पसौंडा निवासी कलीम का कहना है कि गांव में ही रहने वाले शाकिब ने उसे हर माह रुपये कमाने का झांसा देकर एक कंपनी में निवेश कराने का झांसा दिया।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
इसके बाद शाकिब ने उसे दिल्ली के राजेंद्र पैलेस में सीए राजेंद्र गोयल और सलीम निवासी पसौंडा से मिलवाया। उक्त लोगों ने बताया कि वह एमडीजी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाते हैं, यदि वह कंपनी में निवेश करेंगे तो हर माह मोटा मुनाफा होगा। कलीम का कहना है कि उक्त लोगों की बातों में आकर उसने उक्त कंपनी में अलग अलग समय पर 21.74 लाख रुपये निवेश कर दिए।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
कलीम का कहना है कि कुछ दिन तक तो उन्होंने उसे मुनाफे का रुपया दिया, लेकिन मई और जून से रुपया देना बंद कर दिया। इसके बाद उसने जानकारी की तो पता चला कि उक्त लोगों ने फर्जी तरीके से कंपनी बना रखी है और उक्त कंपनी पर लोन भी ले रखा है। इसके बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे तो वह लोग टालते रहे। पीडि़त का कहना है कि रुपये मांगने पर उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने टीला मोड थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।